संभल, अप्रैल 23 -- सहालग के सीजन में सोने की कीमतें निरंतर आसमान छू रहीं हैं। मंगलवार को 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख रुपये के ऊपर पहुंच गया। भाव में तेजी के चलते शहर के सर्राफा बाजार में ग्राहकों की संख्या काफी घट गई है। ग्राहक अब सोने की खरीदारी करने से कतरा रहे हैं, जिससे कारोबारियों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। जेवर 14, 18, 20 और 22 कैरेट के सोने से तैयार किया जाता है, 24 कैरेट के सोने के केवल बिस्किट बनते हैं। सोने की महंगाई से दुकानदार खाली बैठे हैं और उनकी आमदनी पर गहरा असर पड़ा है। शादी बाले घरों के लोग चिंतित जिन घरों में शादियां हैं, उन परिवारों में सोने-चांदी के जेवर खरीदने के लिए लोग परेशान हैं। मध्यम वर्ग के लोगों को खासकर ज्यादा परेशानी हो रही हैद्ध उनके लिए सोने के जेवर खरीदना मुश्किल हो गया है। दिन प्रतिदिन सोने के दाम बढ़ रहे...