चंदौली, दिसम्बर 28 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी राज कुमार उर्फ मुट्टन यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश के भाई को पुलिस ने रविवार को सीतापोखरी गांव के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी आशु उर्फ नंदन है। पुलिस का आरोप है कि एक लाख के इनामी अपने भाई को संरक्षण दे रहा था। वही फरार इनामी बदमाश को पीडीडीयू नगर बीते दिनों दवा विक्रेता हत्याकांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम काफी सरगर्मी से तलाश कर रही है। धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ मुट्टन यादव हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी अभिषेक उर्फ पहलवान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। थाना क्षेत्र के राय...