मेरठ, अप्रैल 30 -- जानी के सिवालखास में हुई किशोरी लाल की हत्या में पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले शूटर को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि मां का उपचार कराने के लिए एक लाख रुपये में किशोरीलाल की हत्या की सुपारी उठाई थी। हत्या के लिए पिस्टल आरोपियों ने ही दी थी और चार दिन तक रेकी की थी। एसप देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा और सीओ सरधना संजय जायसवाल ने पुलिस लाइन में किशोरी लाल हत्याकांड का खुलासा प्रेसवार्ता में किया। बताया सिवालखास में बने अंबेडकर भवन के अंदर सोमवार सुबह किशोरी लाल की गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस छानबीन में पता चला पिछले साल कस्बा निवासी विकास की जानी गंगनहर पर हत्या कर दी गई थी। हत्या में किशोरी को आरोपी बनाया था और जेल भेजा गया था। किशोरी लाल 20 दिन पहले ही जमानत पर छूटकर आया था। ...