बरेली, सितम्बर 11 -- फरीदपुर। 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गईं प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा ठेकेदार पर दो लाख रुपये बतौर कमिशन देने का दबाव बना रही थीं। एक लाख रुपये वह ठेकेदार से ले भी चुकी थीं, इसके बाद उस बाकी रकम देने का दबाव बना रही थीं। रकम देने में टालमटोल करने पर ठेकेदार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। आए दिन की धमकियों से परेशान होकर ही ठेकेदार ने एंटी करप्शन से शिकायत की। प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा बिथरी चैनपुर ब्लॉक के म्यूड़ी खुर्द प्राथमिक विद्यालय में 25 साल से तैनात हैं। विद्यालय के कई कमरे जर्जर हो गए थे, इसके साथ ही बच्चों की संख्या बढ़ने के बाद विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) अध्यक्ष ने अतिरिक्त कक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने करीब 12 लाख का बजट स्वीकृत किया था। धनराशि...