हाथरस, अप्रैल 27 -- एक लाख का वसूला जुर्माना, एक दर्जन वाहनों को किया सीज वन्य जीव सुरक्षा माह के तहत चार आरा मशीनों को किया बंद टीटीजेड क्षेत्र में अवैध कटान करने वालों पर लगातार हो रही कार्रवाई, तीन शिफ्ट में हो निगरानी हाथरस। वन्य जीव सुरक्षा अभियान के तहत जिले का वन विभाग हरियाली के दुश्मों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। अब तक एक वन भ्रमण के दौरान दर्जन वाहनों को बंद करने के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। सादाबााद व हसायन में टीमों ने चार अवैध आरा मशीनों को बंद कराया। टीटीजेड क्षेत्र में अवैध कटान को रोकने के लिए लगातार टीमें गश्त कर रही है। हर रोज अभियान के तहत हो रही कार्यवाही की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। हाथरस जिला टीटीजेड में आता है। साल दर साल शासन स्तर पौधरोपण पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। अब शासन स्तर से आठ अप्रैल...