खगडि़या, सितम्बर 2 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक लाख रुपये के इनामी वांछित नक्सली मनोज सदा को कर्नाटक राज्य से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। बिहार पुलिस और खगड़िया पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है। कारण कि गिरफ्तार अपराधी खगड़िया जिले के फरकिया क्षेत्र का वांटेड बताया जा रहा है। बताया जाता है कि गिरफ्तार मनोज सदा के विरुद्ध सहरसा, दरभंगा एवं खगड़िया जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें वह कई वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन वह चकमा देकर दूसरे राज्य कर्नाटका में वेष बदल कर रह रहा था। एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त नक्सली ने वर्ष 2020 में सहरसा जिले के सलखुआ चि...