देहरादून, जुलाई 20 -- देहरादून। रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग के भाजपा सरकार के दावे को साबित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। पार्टी ने इस उत्सव को भाजपा सरकार का एक और प्रचारमूलक आयोजन बताया है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि मंच से किए गए दावे सुनने में भले ही आकर्षक लगें हों, लेकिन जमीनी सच्चाई इससे कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से विकास और निवेश के जो आंकड़े पेश किए गए हैं, वह महज कागजी घोषणाओं की लिस्ट हैं, जिनका धरातल पर कोई प्रभाव नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि यदि इतना निवेश हुआ है तो वह धरातल पर दिखता क्यों नहीं है। प्रदेश में कहां, कितने नए उद्योग लगे और कितनों को वास्तविक ...