भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में पंचायत चुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। मतदाता सूची को भी इन दिनों तैयार किया जा रहा है। जिसमें डूप्लिकेट वोटरों की पहचान चल रही है। इस बीच, चुनाव में प्रत्याशियों के लिए आयोग की तरफ से नाम निर्देशन पत्रों, जमानत धनराशि और व्यय की सीमा का निर्धारण कर दिया गया है। सभी पदों की महिला प्रत्याशियों को नामांकन पत्रों और जमानत की धनराशि आधी देनी होगी। इससे आधी आबादी में हर्ष है। बता दें कि जिले की 546 ग्राम पंचायत, 24 जिला पंचायत, 661 क्षेत्र पंयायत सदस्य और 6848 ग्राम पंचायत के पदों पर चुनाव आगामी साल अप्रैल एवं मई माह में होगा। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दिशा निर्देश जिला प्रशासन को दे दिए गए हैं। चुनाव को कराने के लिए गत दिनों वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने, का...