लखनऊ, सितम्बर 10 -- संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र. की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता और महामंत्री योगेश उपाध्याय ने पत्र भेजकर एनएचएम के तहत कार्यरत करीब एक लाख संविदा कर्मचारियों और उनके परिवारीजनों के हित में उचित नीति लागू करने की मांग की है। संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय के मुताबिक भारत सरकार की ओर से वित्तपोषित एनएचएम वर्ष 2005 से निरंतर कार्य कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार देखने को मिला है। कोविड महामारी का संकट हो, इंसेफ्लाइटिस की चुनौती हो, मिशन इंद्रधनुष से टीकाकरण का अभियान हो या आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने का काम। इन सभी में एनएचएम कार्मिकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। हाल ही में क्षय रोग नियंत्रण (टीबी कार्यक्र...