पटना, जुलाई 23 -- पटना में जन सुराज के कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के नेतृत्व में सड़क पर उतरे हैं। जन सुराज के कार्यकर्ता बिहार विधानसभा को घेरने की तैयारी में थे। जनसुराज के कार्यकर्ताओं पर पटना में पुलिस ने लाठियां भी चटकाई हैं। पुलिस की कार्रवाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि पुलिस जनसुराज के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश कर रही है। पहले पुलिस के साथ धक्कामुक्की होती है और फिर पुलिस लाठियां चलाकर उन्हें पीछे धकेलती है। एक शख्स के सिर से खून निकलता भी दिख रहा है। चितकोहरा गोलंबर पर पुलिस ने रोक ने जनसुराज के कार्यकर्ताओं को रोका था पर जब वो उग्र हुए तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जनसुराज पार्टी का आरोप है कि लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए और उनका सिर भी फटा है। कार्यकर्ताओं पर लाठीचार...