हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। दिवाली का त्यौहार आते ही पटाखों का बाजार सज गया है। ऐसे में प्रशासन ने छापेमारी शुरु कर दी है। शुक्रवार को एसडीएम सदर ने एक गोदाम को सील कर दिया। दुकानदार एक लाइसेंस पर दो गोदाम खोलकर दुकान चलाता मिला। एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने त्यौहारों को देखते हुए आतिशबाजी की दुकानों पर छापेमारी शुरु कर दी है। एसडीएम को शिकायत मिली कि खण्डेलवाल नाम की एक फर्म बिना लाइसेंस के दुकान और गोदाम खोलकर रखा है। इसी शिकायत पर एसडीएम ने प्रियांशु खण्डेलवाल के बुर्जवाला कुआ और इगलास रोड गोदाम पर छापेमारी की। एसडीएम का कहना है कि प्रियांशु खण्डेवाल के पास केवल एक लाइसेंस है। दूसरा कोई लाइसेंस वह नहीं दिखा सके। इसलिए उन्हें शनिवार तक का समय दिया है। अगर वह कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ...