गोपालगंज, जुलाई 10 -- बिहार में एक लव स्टोरी का दर्दनाक अंत हुआ। गोपालगंज के श्रीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहा टोला तकिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमिका की मौत के दस घंटे के बाद ही प्रेमी का शव उसके चाचा के मकान में खड़की से लटकता हुआ मिला। इन दो मौतों ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है, वहीं दोनों पक्षों के परिजन एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को प्रेमिका शव भी फंदे से लटका मिला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम गांव की एक युवती का शव उसके घर में पंखे से लटकता हुआ मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के प्रेमी और उसके परिवार वालों ने शादी के लिए दबाव बनाने पर घर में घुस कर गला दबा कर हत्या कर दी। लड़की लड़के पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। हालांकि युवती के द्वारा आत्महत्या की ब...