कौशांबी, मई 2 -- यूपी में शादी-ब्याह के हर दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं। कहीं दुल्हन ब्यूटी पॉर्लर से फरार हो जा रही है तो कहीं दूल्हा मंडप से ही चला जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कौशांबी में देखने को मिला है। यहां एक युवक बारात लेकर पहुंचा था। बारातियों की लड़की वालों ने अच्छे से खातिरदारी की थी। सभी शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। मंडप में दूल्हा और दुल्हन भी फेरे लेने के पहुंच चुके थे। दोनों फेरे ले ही रहे थे कि अचानक एक लड़की ने शादी समारोह में पहुंचकर बवाल करा दिया। लड़की को देखकर दूल्हा बीच फेरों से उठा और उसी के साथ भाग निकला। दुल्हन मंडप में ही बैठी रह गई। दूल्हे की इस हरकत के चलते शादी की खुशियां काफूर हो गईं। लड़की वालों लड़के वालों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। आज तक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत...