कटिहार, फरवरी 13 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बुधवार को प्रखंड के कचना स्टेशन के निकट रेलवे फाटक के 500 मीटर की दूरी पर एक लड़की ने कटिहार से राधिकापुर जाने वाली चलती ट्रेन के इंजन सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। लड़की की पहचान कमरोल पंचायत की रहने वाली सितारा के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन कचना स्टेशन पहुंची तथा मृतक शव को लेकर अपने घर की ओर रवाना हो गया। इस संबंध में कचना थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि यह रेल का मामला है जिसकी जानकारी रेल पुलिस को मिल चुकी है। वहीं इस मामले में परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...