उन्नाव, दिसम्बर 15 -- अचलगंज। चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेम प्रसंग में उलझे दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक ही युवती के प्रेम जाल में फंसे तीन दोस्तों की कहानी ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जहां दो ने मिलकर तीसरे को मौत के घाट उतार दिया। अचलगंज थानाक्षेत्र के बलिया खेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय सुधीर पाल 12 दिसंबर को घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों की तलाश के बीच 13 दिसंबर को उसकी बाइक बदरका गांव के पीछे एक सुनसान स्थान पर लावारिश हालत में मिली। अगले दिन 14 दिसंबर की सुबह सुधीर का शव खेत में घासफूस से ढका मिला। गला कसकर हत्या की गई थी। शव मिलने के बाद परिजनों ने सुधीर के दोस्त रंजीत पर हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने रंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला परत-दर-परत खुलता चला गया...