अयोध्या, अगस्त 12 -- कुमारगंज,संवाददाता। सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में मरीजों के साथ आर्थिक शोषण का मामला सामने आया है। अस्पताल में एक रुपए की पर्ची पर इलाज कराने आने वाले मरीजों को चिकित्सक बाहर से महंगी दवाएं खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। अस्पताल में रोजाना पांच सौ से सात सौ मरीजों की ओपीडी होती है। चिकित्सक मरीजों को तीन सौ से लेकर एक हजार रुपए तक की बाहरी दवाएं लिख रहे हैं। ये दवाएं केवल अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर ही उपलब्ध हैं। इलाज कराने आए मरीज कुबेर ने बताया कि उनके हाथ में दर्द था और डॉक्टर ने तीन सौ रुपए की बाहरी दवा लिख दी। डॉक्टर का कहना था कि अस्पताल की दवाओं से वे ठीक नहीं होंगे। हलियापुर की मंजू सिंह को पांच सौ रुपए की दवा लिखी गई। राकेश सिंह को 12 सौ रुपए की दवा लिखी गई, लेकिन पैसे न होने के कारण ...