फतेहपुर, अप्रैल 14 -- मलवा। बीमारों की बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने में दोआबा का मेडिकल कालेज खरा नहीं उतर पा रहा है। मेडिकल कॉलेज में भी समस्याओं का अंबार लगा है। एक रुपए के पर्चे में हजार के खर्चे, जिला अस्पताल की भागदौड़, घंटों इंतजार से मरीज परेशान हो उठे हैं। यही कारण है कि तीमारदारों के साथ उनके मरीजों को भी भटकना पड़ता है। तेलियानी ब्लाक के नेशनल हाईवे अल्लीपुर स्थित अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में ओपीडी शुरू होने के बाद से मरीजों का आना भी तेज हो गया है। बावजूद चिकित्सा महाविद्यालय में सुधार व तरक्की नहीं हुई है। शुरुआती दिनों में महीनों तक एक्सरे रिपोर्ट नहीं मिलती थी और अब रिपोर्ट मिलने लगी है तो मरीजों उनके तीमारदारों को घंटों का इंतजार करना पड़ता है। महिलाओं ने बताया कि खून की जांच तो हो जात...