वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सामने घाट पुल पर हाइटगेज लगने से लंका-रामनगर के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बंद हो गया है। वहीं, चार पुराने रूटों पर फिर से यह सेवा शुरू की गई है। मार्कंडेय महादेव धाम, बाबतपुर-पिंडरा-फूलपुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर और सिधौना के लिए 10 बसें फिर से चलाई गईं हैं। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) रोज 50 ई-बसों का संचालन करता है। मिर्जामुराद स्थित डिपो से ये बसें सुबह रवाना होती हैं। सभी कैंट स्टेशन और बस अड्डा होकर गंतव्य को जाती हैं। पिछले वर्ष नवम्बर में नगरीय परिवहन निदेशालय ने ई-बसों को नगर निगम की सीमा में संचालित करने का आदेश जारी किया। इससे वाराणसी के आसपास और कई प्रमुख बाजारों में इनका संचालन बंद हो गया। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। वातानुकूलित इन बसों की य...