धनबाद, मई 5 -- कतरास। कतरास के पचगढ़ी बाजार मस्जिद पट्टी स्थित मेडिकल दुकान में रविवार की रात दवा की खरीदारी करने गए ग्राहक के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई। इस मामले में ग्राहक भाजपा नेता प्रिंस शर्मा घायल हो गया। घायल प्रिंस को पुलिस ने इलाज के लिए निचितपुर नर्सिंग होम भेजा है। बताया जाता है कि प्रिंस मस्जिद पट्टी स्थित दवा दुकान में दवा खरीदारी किया। जिसके बाद दुकानदार के द्वारा 1 रुपया नहीं होने पर चॉकलेट दिया गया तो प्रिंस लेने से इनकार कर दिया। जिसको लेकर बहस हुई और दोनों आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में प्रिंस घायल हो गया। इस संबंध में कतरास थाना प्रभारी असित सिंह ने बताया कि आरोपी मेडिकल दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...