मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 30 -- आज के युग में गुर्जर समाज से पावर कारपोरेशन में ठेकेदार चरण सिंह गुर्जर ने अपनी पुत्र अंशुल गुर्जर की शादी के लिए एक रुपए लगन सगाई व एक रुपए भात शगुन लेकर दहेज मुक्त विवाह की अनूठी पहल की है। उनके दहेज मुक्त विवाह के निर्णय की सभी सराहना कर रहे है। इस शादी को लेकर अभी हाल में 29 अक्टूबर को सगाई की रस्म पूरी की गई है। ठेकेदार चरण सिंह गुर्जर मूल रूप से गांव दाहखेडी के रहने वाले है, लेकिन वर्तमान में वह शहर के मोहल्ला कमल नगर में रह रहे हैं। उनके सुपुत्र अंशुल गुर्जर का विवाह कुमारी वंशिका मोतला (तनु) पुत्री बबीता देवी ग्राम टिटोडा, खतौली के साथ आगामी दो नवम्बर को संपन्न होने जा रही है। इस शुभ विवाह की लगन-सगाई 29 अक्टूबर को शशि फार्म हाउस में संपन्न हुई। कार्यक्रम में चरण सिंह गुर्जर व उनके पुत्र अंशुल गुर्जर ने ...