नई दिल्ली, मई 6 -- रिलायंस जियो की ओर से ढेरों प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प इसके यूजर्स को दिया जा रहा है और चुनिंदा प्लान्स का चुनाव करने पर OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। हम उन प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं, जो एक या दो नहीं बल्कि पूरे एक दर्जन तक OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का विकल्प देते हैं। ये प्लान्स JioTV Premium के साथ ढेर सारा OTT कंटेंट ऑफर करते हैं। इन दोनों ही प्लान्स की कीमत 500 रुपये से कम है।Jio का 175 रुपये कीमत वाला प्लान रिलायंस जियो का यह प्लान एक डाटा-ओनली पैक है और इससे रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस दिया गया है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 10GB एक्सट्रा डाटा दिया जा रहा है। यूजर्स को जिन सेवाओं का ऐक्सेस मिलता है, उनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5...