नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में एक नया, लंबी वैधता वाला आकर्षक ऑफर पेश किया है, जो बजट मोबाइल यूजर्स के लिए खास है। 369 रुपए का यह नया प्रीपेड प्लान 84 दिनों (लगभग 3 महीने) की वैधता के साथ आता है, जिससे यूजर्स लंबे समय तक लगातार सेवा का लाभ उठा सकते हैं सिर्फ़ एक बार रिचार्ज कर। इस प्लान में Jio अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज़ाना 300 SMS और लिमिटेड डेटा देता है, जो बेसिक इंटरनेट का उपयोग जैसे सोशल मीडिया, ई-मेल और हल्की ब्राउज़िंग के लिए उपयुक्त है। Jio के 369 रुपए वाले प्लान के बेनेफिट्स की डिटेल्स जियो के इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा है 84 दिन (लगभग 3 महीने) तक की वैधता। मतलब आपको हर महीने बार-बार रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा: ✔ एक बार रिचार्ज करें → 3 महीने तक सेवा चालू ✔ रिचार्ज की फ्रीक्वेंसी कम → समय...