हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस। स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन द्वारा एक राष्ट्र - एक चुनाव विषय पर बागला महाविद्यालय में गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इस विषय पर अपने विचार रखे। संगोष्ठी में विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टरेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम सिंह यादव, भाजपा महामंत्री रूपेश उपाध्याय, सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य पारुल सारस्वत, शिक्षामित्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ, अभाविप के जिला सह प्रमुख शुभेंद्र पाठक, जिला एवं सत्र न्यायालय की अधिवक्ता एडवोकेट ऋतु गौतम एवं स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के क्षेत्रीय सह संयोजक विकास शर्मा ने प्रतिभाग किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एक राष्ट्र - एक चुनाव न केवल संसाधनों की बचत करेगा...