गाज़ियाबाद, अप्रैल 19 -- गाजियाबाद। एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में शहर में विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा शाम चार बजे घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह से प्रारंभ होकर चौपला होते हुए नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ पर संपन्न हुई। यात्रा का आयोजन सामाजिक संस्था मानवता की ओर एक कदम द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि यह मुद्दा किसी दल विशेष का नहीं, बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक का है। अलग-अलग चुनाव से न केवल समय और धन की बर्बादी होती है, बल्कि विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। पदयात्रा का नेतृत्व संस्था के समन्वयक सरदार एसपी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव प्रणाली नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की सहूलियत और राष्ट्र की आर्थिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम ह...