गौरीगंज, मई 3 -- अमेठी। संवाददाता शनिवार को मऊ स्थित विद्यालय में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के समर्थन में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि यह विचार देश की समय और धन की बचत के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे प्रशासनिक संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा और देश के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि 1951 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते रहे हैं। लेकिन बाद में विधानसभा के समय से पहले भंग होने के कारण यह परंपरा टूट गई। विधायक ने कहा कि आज के दौर में बार-बार चुनाव कराना न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि इससे विकास कार्य भी बाधित होते हैं। सरकार इस दिशा में आमजन, महिला वर्ग, संगठनों और राजनीतिक दलों से संवाद स्थापित कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा बाजपेई ने की। भाजपा जिलाध्यक्ष सुध...