पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। मरौरी ब्लाक सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में चर्चा की गई। महिला सम्मेलन की मुख्य अतिथि तिलहर की विधायक सलोना कुशवाहा ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर विचार रखे और चुनाव के महत्व को बताया। बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव होने से देश के भविष्य पर गहरा और अच्छा असर होगा। एक समय पर चुनाव होने से समय और धन दोनों की बचत होगी। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मरौरी की ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा, शकुंतला राजपूत, रेनू राज, जिला महामंत्री शशि कटियार, प्रेमलता गौतम, परमजीत कौर, रेखा परिहार, डॉ.अनुरीता सक्सेना, नीलम आदि मौजूद रहे। वन राज्यमंत्री ने कॉलेज में बताई अहमियत स्प्रिं...