उन्नाव, अप्रैल 28 -- बांगरमऊ। क्षेत्र स्थित अतिथि गृह में आयोजित एक राष्ट्र, एक चुनाव अंतर्गत व्यापारी संवाद में प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बार-बार आचार संहिता लागू होने के चलते जहां विकास बाधित होता है, वहीं देश पर आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है। एक साथ चुनाव होने से सरकारी राजस्व और समय की भारी बचत होगी। आबकारी मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता मिलने के बाद अरसे तक संसद और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते रहे हैं। तब चुने गए प्रतिनिधियों का ध्यान पूरे पांच सालों तक सिर्फ अपने-अपने क्षेत्र के विकास पर लगा रहता था। अब विषम स्थित यह है कि हर साल कहीं न कहीं चुनाव होता रहता है। ऐसी स्थिति में 45 दिन पहले से ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है और विकास कार्य बाधित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में लोकसभा और सभी विधानस...