लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय में वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने किया। मुख्य वक्ता अभिषेक कौशिक ने कहा कि यदि केंद्र और राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जाएं तो चुनावों पर होने वाले अत्यधिक खर्च से बचत होगी जिससे यह व्यवस्था देशहित में सिद्ध होगी। विशिष्ट अतिथि अतिंद्र ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव व्यवस्था से न केवल सरकारी धन की बचत होगी बल्कि मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि होगी क्योंकि नागरिकों को केवल एक बार अवकाश लेकर सभी स्तरों पर मतदान करने का अवसर मिलेगा। संचालन सह संयोजक हर्ष मिश्रा ने किया। जिला संयोजक अभिषेक तिवारी, सह संयोजक तूलिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...