लखनऊ, मई 2 -- चुनाव से छह महीना पूर्व आचार संहिता के कारण प्रभावित होते हैं विकास कार्य एक चुनाव में प्रत्येक मतदाता पर आता है Rs.1400 रुपए का खर्च बीकेटी, संवाददाता। एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्र हित में है। देश में आजादी के बाद लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए हैं। इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ होगा। जिससे मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को बीकेटी के एसआर इंटरनेशनल कॉलेज में आयोजित 'एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आयोजित संगोष्ठी में यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 1952, 1957 और 1967 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए हैं। बाद में कांग्रेस की अति महत्वाकांक्षा के चलते कई राज्यों की विधानसभाओं को भंग करने के बाद यह चक्र टूट गया। उन्होंने कहा कि को...