मैनपुरी, मई 7 -- एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत बुधवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता के आवास पर भाजपा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रभारी व मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और एक राष्ट्र एक चुनाव पक्ष में समर्थन मांगा। कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रभारी नरेंद्र कश्यप ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से समय और धन की बचत होगी। बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा पैदा होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक राष्ट्र एक चुनाव का विजन देश के विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को विकसित बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मंत्री ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से देश की नींव मजबूत होगी।

हिंदी...