सहारनपुर, मई 8 -- बेहट एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध लोग और कार्यकर्ता शामिल हुए एकजुटता के साथ एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन किया। बुधवार को कस्बे के विकासनगर रोड पर भाजपा नेता संजीव कर्णवाल बॉबी के फार्म हाउस पर आयोजित प्रबुद्ध समागम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहारनपुर जिला प्रभारी डीके शर्मा ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव देश को नई दिशा देगा। यह महज राजनीतिक सुधार ही नहीं अपितु राष्ट्र के निर्माण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार बार-बार के चुनावों से बचकर देश के संसाधनों को मजबूत कर सकेगी। कार्यक्रम आयोजक पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश में अल्पकालिक चुनाव खत्म होंगे। जिला महामंत्री राधेश्याम शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अनिल सि...