उन्नाव, अप्रैल 20 -- उन्नाव, संवाददाता। डीएसएन कॉलेज में रविवार को आयोजित संगोष्ठी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 'एक राष्ट्र-एक चुनाव से देश का विकास तेजी से बढ़ेगा। साथ ही, युवाओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। जितना पैसा लोकसभा चुनाव में लगता है, उतने पैसे में देश के सभी चुनाव हो जाएंगे। साध्वी निरंजन ने महिलाओं से कहा कि उन्हें एक देश एक चुनाव पर सहमति बनाकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को अपने सुझाव और विचार भेजने चाहिए। महिलाओं की भागीदारी राजनीति में हो इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाया। इसके बाद विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने गोली चलवाई और कहा था कि और चलवानी पड़ती तो और चलवाता, लेकिन कभी माफी नहीं मांगी। उन्होंने यह भी कहा था कि बेटों से गलतियां हो जाती हैं,...