गोरखपुर, अप्रैल 27 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। कई बार चुनाव होने से प्रशासनिक मशीनरी का उपयोग चुनाव कार्यों में होता है। इससे विकास कार्यों में बाधाएं आती हैं। वहीं, एक साथ चुनाव होने से जनता पर चुनावी बोझ और खर्च में कमी आएगी और प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी। कई बार चुनाव होने से आदर्श आचार संहिता लागू होने पर विकास कार्य प्रभावित होते हैं। यह बातें विधायक प्रदीप शुक्ला ने उनवल नगर पंचायत कार्यालय में एक राष्ट्र-एक चुनाव पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कही। पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव का विचार भारत में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने का प्रस्ताव है। इस पर भारत में लंबे समय से बहस चल रही है। बताया कि इसे लेकर पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया...