बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के माल गोदाम रोड स्थित अभिनंदन बैंक्वेट हॉल में भारत विकास परिषद शाखा बहराइच के तत्वावधान में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से जनमानस समाज में इस विषय को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को साझा किया गया। इससे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि सांसद डॉ आनंद कुमार गोंड ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यक है। भाजपा सरकार ने विभिन्न मुद्दों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। चाहे वह वन रैंक वन पेंशन हो या अन्य सरकारी योजनाएं जिसमें समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति को इसका लाभ मिलता है। एक राष्ट्र एक चुनाव से प्रशासनिक अमले में भी कार्यशैल...