देवरिया, मई 15 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर बुधवार को नगर स्थित मीरा लॉन में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ कम होगा। क्योंकि इससे बीच-बीच में होने वाले चुनावों पर होने वाले व्यय का दोहराव नहीं होगा। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने मासूम बहनों के सुहाग का हिसाब आज पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करके ले लिया है। विशिष्ट अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से चुनाव संबंधी विवाद और अपराध कम होंगे। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य वी के शुक्ला, डॉ उद्धव पांडेय ने संबोधित किया। इस दौरान के के पांडेय की पुस्तक क...