सहारनपुर, मई 3 -- गंगोह शोभित विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान के विधानसभा क्षेत्र गंगोह के सामाजिक एवं प्रबुद्ध समागम में मुख्य अतिथि मंत्री कुंवर बृजेश सिंह व मुख्यवक्ता शोभित कुलपति कुंवर शेखर विजेंद्र व विधायक किरत सिंह ने कहा कि देश में बार बार चुनाव होने से अत्याधिक खर्च होता है। यदि एक राष्ट्र-एक चुनाव हो तो उसकी बचत से हमारी जीडीपी में 1.5 प्रतिशत का इजाफा होगा, जिससे विकास के विभिन्न रास्ते खुल सकते है। वरुण गुप्ता, प्रधानाचार्य संजय गुप्ता, रमेश नारंग, रविन्द्र पुंडीर, बार संघ के महिपाल सिंह कार्यक्रम संयोजक ईश्वर दयाल गोयल व कार्यक्रम सह-संयोजक ओमपाल पांचाल रहे। अध्यक्षता पद्मश्री सेठपाल और संचालन रवि शंकर गर्ग ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...