गिरडीह, मई 27 -- गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 एवं राजनीतिक विज्ञान और बीएड विभाग के सहयोग से मंगलवार को एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अनुज कुमार ने की। कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव के जिला संयोजक विनय कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के कार्यक्रम पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा के साथ प्रो राज कुमार वर्मा ने अपने विचार दिए। मौके पर प्राचार्य ने एक राष्ट्र, एक चुनाव के विषय को राष्ट्र की अस्मिता एवं अखंडता से जोड़कर बताने का प्रयास किया। प्रो धर्मेंद्र वर्मा ने तकनीकी के युग में डिजिटल चुनाव को बढ़ावा देने की बात कही। प्रो राजकुमार वर्मा ने एक राष्ट्रीय चुनाव को इसकी प्रासंगिकता को महत्वपू...