गिरडीह, अप्रैल 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। के एन बक्शी महाविद्यालय में शनिवार को एक राष्ट्र एक चुनाव पर आधारित मासिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पित एंव दीप जलाकर सेमिनार कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से सरकारी खजाने पर अतिरिक्त व्यय का बोझ पड़ता है। चुनाव खर्च में यदि राजनीतिक दलों द्वारा किए जानेवाले व्यय को भी शामिल किया जाए तो यह और भी अधिक हो जाता है। एक साथ चुनाव कराने से इन लागतों में कमी आएगी और राष्ट्र के हित में बेहतर साबित होगा। चुनाव व्यय से आर्थिक विकास पर पड़ता है असर: उप प्राचार्य प्रो. बिनोद कुमार सुमन ने कहा कि अलग-अलग समय पर होनेवाले चुनावों से अनिश्चितता एवं अस्थिरता उत्पन्न होने...