कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- भरवारी भवंस मेहता डिग्री कॉलेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव के तहत मंगलवार को महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र फूलपुर की पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने एक राष्ट्र-एक चुनाव को देश के भविष्य के लिए बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव से जनता को विभिन्न फायदे होंगे। एक साथ चुनाव कराने से सरकारी धन की बचत होगी जिसे सरकार अन्य विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी। एक साथ चुनाव कराने से सरकारों को स्थिरता मिलेगी, जिससे वह दीर्घकालिक नीतियों पर काम कर सकेंगी और जनता के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकेंगी। एक साथ चुनाव कराने से चुनाव प्रकिया में सुधार होगा, जिससे मतदाताओं को अधिक सुविधा होगी और वह अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे। इससे देश में आर्थिक विकास और ...