शामली, मई 5 -- रजन एकता ट्रस्ट सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा रविवार को शहर के नगर पालिका सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर सामाजिक एवं प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे संगठनों के लोगों को एक राष्ट्र एक चुनाव देश की मजबूती के लिए कितना जरूरी है उसके फायदा बताये गए। रविवार को नगर पालिका सभागार में रतन एकता ट्रस्ट द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर सामाजिक एवं प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, समाजसेवी अंकित गोयल, ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीप सैनी ने कहा कि देश में एक राष्ट्र एक चुनाव से मजबूती मिलेगी। इससे देश पर पडलने वाले आर्थिक भार से निजात मिलेगी और देश मजबूत होगा। इससे बचने वाला पैस...