नोएडा, मई 12 -- नोएडा। भारतीय जनता पार्टी ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया। यह सम्मेलन सेक्टर 119 स्थित एक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। जिसमें सभी वर्गों से जुड़े प्रमुख लोग शामिल हुए हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के एमएलसी और पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है। एक राष्ट्र एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके साथ ही देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है, एक साथ चुनाव से चुनावी खर्चे में भारी कमी आएगी और सुरक्षा बलों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों...