श्रावस्ती, अप्रैल 12 -- हरिहरपुररानी,संवाददाता। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर हरिहरपुर रानी ब्लॉक सभागार में भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव से होने वाला लाभ बताया। इसके साथ ही संकल्प लिया गया और इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी पदमसेन चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख शंकुन्तला देवी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुभाष सत्या मौजूद रहे। हरिहरपुर रानी ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। जिसमे एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव पारित हुआ। हरिहरपुर रानी विकासखंड के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक राष्ट्र एक चुनाव के संकल्प की शपथ लेकर ध्वनि मत से प्...