बागपत, अप्रैल 29 -- दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के महावीर सभागार में महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें महिला आर्य समाज बड़ौत द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव पर अभियान को दिशा दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल पूर्व एमएलसी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत आर्य समाज की महिलाओं द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संयोजिका मीनाक्षी सिसोदिया सह संयोजिका साधना तिवारी ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव को राष्ट्रहित में बताते हुए लागू कराए जाने की मांग की। महिला सम्मेलन की अध्यक्षत...