लखनऊ, फरवरी 16 -- - पूर्व राज्यपाल फागु चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला लखनऊ, विशेष संवाददाता एक राष्ट्र -एक चुनाव के समर्थन में भाजपा जनता के बीच जाएगी। सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और समाज के प्रमुख वर्ग के लोगों से चर्चा होगी और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूर्व राज्यपाल फागु चौहान की अध्यक्षता में रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सेमिनार, कानपुर में व्यापारी संगठनों के बीच कार्यक्रम और लखनऊ में समाजसेवी संगठनों के कार्यक्रम फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होंगे। इसके अलावा अधिवक्ताओं, महिलाओं, व्यापारियों, प्रबुद्धजनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सम्मे...