शामली, अप्रैल 29 -- भाजपा युवा मोर्चा द्वारा गढीपुख्ता स्थित विवेकानंद कॉलेज राझड़ रोड में एक राष्ट्र-एक चुनाव के विषय में युवा परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा व संचालन जिला महामंत्री अक्षय चौहान, नन्दू राणा ने किया। प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल ने युवाओं को संबोधित करते हुए एक राष्ट्र- एक चुनाव के विषय में जानकारी दी। इससे होने वाले फायदे गिनाए। उन्होंने कहा की देश को एक राष्ट्र-एक चुनाव की बहुत आवश्यकता है, सरकार की प्रशासन मशीनरी व धन का बहुत दुरुपयोग देश के विभिन्न चुनाव में होता है। देश को अब एक राष्ट्रीय एक चुनाव की प्रणाली पर आना होगा। कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव पर सहमति मांगते हुए सभी से एक मत के लिए आग्रह किया वह सभी ने अपना समर्थन देते हुए हस्ताक्षर करे। इस अवसर पर काजल त्यागी, विनीत ब...