नोएडा, अप्रैल 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर अटल फाउंडेशन द्वारा शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रबुद्ध जन संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता व इंजीनियर सहित सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनीवाल रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मोहित बेनीवाल ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों की हत्या कर देश पर हमला किया है। सरकार इसका बदला जरूरी लेगी। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर हम सभी प्रबुद्धजन यहां एकत्रित हुए हैं। देश की आजादी से अब तक देश में लगभग 400 बार चुनाव हुए हैं। बार -ब...