मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- छपार। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विस्तार सें बताया। रामपुर तिराहे पर स्थित एक बैंकट हॉल मे विधानसभा पुरकाजी के पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल सहित अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताओ एवं जिम्मेदार लोगों को मोदी सरकार द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे मे समर्थन इकठ्ठा करने के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि कभी लोकसभा, कभी विधानसभा, कभी निकाय सहित अन्य चुनाव के कारण देश को बार बार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, वही चुनाव के दौरान अधिकारी भी अपने कार्यालय पर नहीं मिलते और पीड़ित लोग परेशान रहते हैं। अचार संहिता लगने के...