गोंडा, अप्रैल 30 -- गोण्डा, संवाददाता। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर एसीपीएम मेडिकल कॉलेज में युवा परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा शिवेंद्र विक्रम शाही रहे। अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक गुप्ता व संचालन युवा मोर्चा महामंत्री विनीत सिंह ने किया। संयोजन प्रशासक एससीपीएम धीरज दुबे द्वारा किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस राष्ट्र को जब भी किसी विशेष योगदान की आवश्यकता पड़ी है तो भारत की युवा पीढ़ी ने सर्वाधिक योगदान देने का कार्य किया। आज इस राष्ट्र को पुनः एक बार आप सब की आवश्यकता है, अपने लोकतंत्र को और अधिक उत्कृष्ट एवं मजबूत बनाने के लिए हम सभी को एक राष्ट्र एक चुनाव मुहिम का हिस्सा बनना होगा। उन्होंने कहा कि द...