शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एक राष्ट्र एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव को एक साथ आयोजित करना है, ताकि समय संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। उक्त विचार वन नेशन वन इलेक्शन की जिला संयोजक अल्पना श्रीवास्तव ने एक आयोजित गोष्ठी में रखे। उन्होंने कहा कि हमको जो जिम्मेदारी दी गई, उसको पूरा करने को हम सबके साथ मिलकर काम करेगे। यह तभी संभव है, जब सब एकमत होगें। अभियान के सहसंयोजक मुकेश राठौर ने एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे अभियान में एक साथ खड़े होकर अभिनंदन किया। साथ ही उक्त अभियान के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी भी उठाई। भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने भी अपने विचार एक राष्ट्र एक चुनाव पर व्यक्त करते हुए इसके अनेक लाभ बताएं। प्रशासन...