गिरडीह, मई 1 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के एन बक्शी महाविद्यालय में करमाटांड फाउंडेशन द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में बुधवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आरएसस के प्रांत सह सेवा प्रमुख मुकेश रंजन सिंह ने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषय पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि प्रत्येक वर्ष चुनाव होने से मतदान कर्मियों से लेकर सुरक्षा कर्मी, पदाधिकारी एंव आम जन मानस कठिनाई होती है। खर्च का बोझ अधिक बढ़ता है। जिससे विकास कार्य प्रभावित होने से लेकर आम अवाम पर इसका असर पड़ता है। झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जनप्रितिनिधियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव का समर्थन करता है। एक साथ चुऩाव होने से खर्च का बोझ कम होगा, लोगों की परेशानी कम होगी और मतदान के प्रतिशत मे वृद्धि होने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है। एक रा...